कान फ़िल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण के लुक ने ढाया कहर

75वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। इस फेस्टिवल की शुरुआत मंगलवार से हुई और उद्घाटन वाले दिन ही सितारों ने रेड कार्पेट पर पहुंच कर अपना जलवा दिखाया। इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण भी बतौर जूरी शामिल हुई हैं और अभिनेत्री ने पहले दिन इस रेड कार्पेट पर अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया। दीपिका कान के रेड कार्पेट पर अपने देसी अंदाज में उतरीं। उनके लुक ने फैंस को खुश कर दिया है। दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर का साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ दीपिका ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जो अभिनेत्री को लुक को बोल्ड बना रहा है। दीपिका ने अपना लुक कानों में हैवी इयररिंग, बालों का बन और आंखों पर मोटे लाइनर से पूरा किया है। अपने ओवर ऑल लुक में दीपिका कहर ढा रही हैं। भारत के लिहाज के इस साल कान फिल्म फेस्टिवल काफी खास है क्योंकि इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा के लिए जश्न मनाया जा रहा है। इस साल भारत पहली बार कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा है। इस फेस्टिवल में भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल गया है, जिसका नेतृत्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *