राजपुर : नौकरी के नाम पर युवक से हज़ारो की ठगी, मामला दर्ज

राजधानी दून में ऑनलाइन ठगों का जाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है… ताज़ा मामला सहस्त्रधारा का है जहा एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने राजपुर थाने में इस संबंध में तहरीर दी है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जांच शुरू कर दी है.

सहस्त्रधारा रोड निवासी जगदीश नायर ने शिकायत दर्ज कराई कि ईरा गुप्ता नाम की एक महिला का टेलीग्राम एप पर कॉल आया. महिला ने खुद को रैनस्टैड एचआर कंसल्टेंसी फर्म का कर्मचारी बताया. महिला ने युवक को अंशकालिक कमीशन आधारित जॉब का ऑफर देते हुए कहा कि बताया कि उन्हें तमाम होटल का सर्वे करना है. वह इसमें अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

साथ ही बताया कि फर्म में ज्वाइनिंग करने के नाम पर युवक को 10 हजार देने होंगे. महिला के झांसे में आकर जगदीश नायर ने 10 हजार का भुगतान कर दिया. जॉब शुरू करने के बाद फर्म ने युवक के खाते में कमीशन के तौर पर 15, 700 रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद फर्म की कथित महिला कर्मचारी ईरा गुप्ता ने युवक को लालच देते हुए बताया कि आप रैनस्टैड एचआर कंसल्टेंसी फर्म में अंशकालिक जॉब कर रहे हैं, जबकि वह कॉरपोरेट ट्रैवल मैनेजमेंट में पूर्णकालिक काम कर अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं.

युवक झांसे में आकर पूर्णकालिक कार्य करने के लिए तैयार हो गया. इसके लिए फर्म की महिला कर्मचारी ने युवक से अलग-अलग बहाने बनाकर रुपए मांगे. महिला के विश्वास में आकर युवक ने अलग-अलग किश्तों में करीब 8 लाख 90 हजार रुपए बताए गए खातों में जमा कर दिए. उसके कुछ दिनों बाद जब युवक का वेतन और कमीशन भुगतान नहीं हुआ तो युवक ने अपने रुपए वापस मांगे लेकिन महिला कर्मचारी का मोबाइल बंद हो गया.

पुलिस मामले की जांचजांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *