ऋषिकेश : पिटाई मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का नाम हुआ नामजद

भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचन्द भी सुरेंद्र सिंह नेगी की पिटाई मामले में नामजद है। यह खुलासा पीड़ित की पत्नी दमयंती देवी की ओर से लगाई गई RTI के जवाब में हुआ।

कोतवाली ऋषिकेश के लोक सूचना अधिकारी दमयंती देवी की ओर से मांगी गई सूचना के जवाब में दी।

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री, गनर व PRO ने सुरेंद्र सिंह नेगी की सरे बाजार जमकर पिटाई कर दी थी। इस मारपीट का वीडियो वॉयरल होते ही मंत्री के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा था।

प्राथमिकी में मंत्री के PRO कौशल बिजल्वाण को ही मुख्य आरोपी बनाया गया था। और वीडियो में प्रमुखता से सुरेंद्र सिंह नेगी की पिटाई करते मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का नाम FIR में नहीं जीने से संशय बढ़ गया था।

हालांकि, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बाकायदा प्रेस वार्ता कर बताने की कोशिश की थी कि अन्य आरोपी में मंत्री भी शामिल हैं। लेकिन मंत्री का नाम नहीं लिखा था। इसके बाद पीड़ित की पत्नी को RTI लगाने पर मजबूर होना पड़ा।

सुरेंद्र सिंह नेगी संघ का कार्यकर्ता भी रहा। और मंत्री प्रेमचन्द के साथ होली का पुराना फ़ोटो भी वॉयरल हुआ। दोनों के बीच कभी मधुर सम्बन्ध थे। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बात सरे बाजार पिटाई तक आ गयी। झगड़े की वजह को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *