उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति की डा० ओंकार सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी

देखें आदेश, उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति का इस्तीफा स्वीकार

आदेश

डा० मदन लाल ब्रह्म भट्ट, वर्तमान कुलपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा अन्यत्र नियुक्ति होने के फलस्वरूप हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति पद से दिया गया त्यागपत्र एततद्वारा स्वीकार किया जाता है।

नये कुलपति की नियुक्ति होने तक के लिए अन्तरिम व्यवस्था हेतु हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के मूल अधिनियम-2014 यथा संशोधित अधिनियम-2020 की धारा-10 की उपधारा (7) के अन्तर्गत डा० ओंकार सिंह, कुलपति-वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून को उनके पद के कार्य दायित्वों के साथ-साथ कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 06 माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति के कार्य दायित्वों के निर्वहन हेतु नियुक्त किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *