धारचूला – आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर यातायात बहाल
धारचूला, 21 मई 2025 – प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आदि कैलाश की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। दिनांक 20 मई 2025 को एलागाड़ क्षेत्र के समीप आए भारी भूस्खलन के कारण धारचूला – आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। इस अचानक हुई प्राकृतिक आपदा के चलते न केवल यात्रा पर निकले तीर्थयात्री, बल्कि स्थानीय नागरिक भी बुरी तरह प्रभावित हुए और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आवाजाही रुक जाने के कारण यात्री लंबे समय तक मार्ग में फंसे रहे और संचार व्यवस्था पर भी असर पड़ा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पिथौरागढ़ पुलिस, राजस्व विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इन सभी विभागों के संयुक्त एवं समन्वित प्रयासों के फलस्वरूप मात्र 24 घंटों के भीतर, आज दिनांक 21 मई 2025 को मार्ग को पूरी तरह से साफ कर, यातायात के लिए सुचारू रूप से खोल दिया गया है। यह प्रशासन की सक्रियता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद कार्य को समयबद्ध तरीके से संपन्न किया गया।
इस पुनर्स्थापना कार्य में क्षेत्राधिकारी धारचूला श्री के.एस. रावत के नेतृत्व में कोतवाली धारचूला के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह तथा अपर उपनिरीक्षक बिशन सिंह सहित पूरी पुलिस टीम की तत्परता, मुस्तैदी और सक्रिय भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं लगातार हो रही बारिश के बावजूद अथक परिश्रम कर मार्ग को फिर से खोलने में उल्लेखनीय योगदान दिया।
पिथौरागढ़ पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है कि आदि कैलाश यात्रा न केवल सुगम हो, बल्कि हर दृष्टिकोण से सुरक्षित भी बनी रहे। पुलिस विभाग तथा अन्य एजेंसियाँ प्रत्येक आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय सतर्क एवं तैयार हैं। हमारी प्राथमिकता यही है कि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुँच सकें।
पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों एवं यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे किसी भी आपदा की स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासन पर भरोसा रखें और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपकी सतर्कता, सहयोग और सूझबूझ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और इसी सामूहिक प्रयास से हम हर कठिन परिस्थिति का सामना कर सकते हैं।
Leave a Reply