अवैध भू–विकास पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की सख्ती, ध्वस्तीकरण जारी
नियमों के पालन की अपील, विशेष अभियान जारी
रुड़की। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा मंगलवार को अवैध रूप से विकसित दो भू-विन्यासों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत प्राधिकरण की टीम ने दोनों अवैध भू-विन्यासों को ध्वस्त कर दिया।
पहला मामला रंगोली गार्डन के पीछे का है, जहाँ ‘आकाशदीप’ नाम से लगभग 10 बीघा भूमि पर एक अनाधिकृत भू-विन्यास विकसित किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुँचकर यह अवैध निर्माण तोड़ दिया। इस इलाके में बिना अनुमति के तेजी से प्लॉटिंग और निर्माण कार्य किए जा रहे थे, जिन्हें लेकर प्राधिकरण पहले से ही सतर्क था।
दूसरा मामला पप्पू ठेकेदार द्वारा किए गए अवैध विकास से जुड़ा है। यह भू-विन्यास स्लाटर हाउस नाली रोड, पठानपूरा, मंगलौर क्षेत्र में करीब 15–16 बीघा भूमि पर विकसित किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने वहाँ पहुँचकर पूरी अवैध संरचना को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी, ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। पूरी कार्रवाई शांति और विधिसम्मत तरीके से अंजाम दी गई।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अपने विशेष अभियान के तहत ऐसे अवैध निर्माण और भू-विकास गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य या भू-विकास, प्राधिकरण से पूर्व अनुमति के बिना किया जाना पूरी तरह अवैध है।
प्राधिकरण ने नागरिकों से पुनः अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्माण या भूमि विकास कार्य की योजना बनाने से पहले आवश्यक अनुमति और नक्शा पास करवाना सुनिश्चित करें। अन्यथा, नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने कहा है कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि शहर के सुव्यवस्थित विकास को सुनिश्चित किया जा सके और अनाधिकृत निर्माण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
Leave a Reply