कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा के आगामी द्वितीय सत्र के दौरान संबंधित विभागों से जुड़े सभी सवालों के उत्तर देने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को अधिकृत किया है। यह निर्णय विधानसभा में कार्यवाही को सुचारु रूप से संचालित करने और मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों के सभी प्रश्नों का समयबद्ध एवं संतोषजनक उत्तर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का वर्ष 2025 का द्वितीय सत्र 19 अगस्त (मंगलवार) से शुरू होगा। इस सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित सभी विधायी और संसदीय प्रश्नों का उत्तर देने की जिम्मेदारी मंत्री सुबोध उनियाल निभाएंगे। साथ ही, उनसे अपेक्षा की गई है कि वे विधानसभा के पटल पर आने वाले सभी विषयों और प्रस्तावों पर प्रभावी ढंग से सरकार का पक्ष रखें तथा सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों का उचित समाधान प्रस्तुत करें।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मंत्री सुबोध उनियाल को इस अवधि में मुख्यमंत्री की ओर से सदन में आवश्यक विधायी कार्य, चर्चाएं, और अन्य संसदीय प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए पूर्ण रूप से अधिकृत किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें विधानसभा सत्र की पूरी अवधि के लिए सौंपी गई है, जिससे सरकार के कार्यों में निरंतरता बनी रहे और सदन में होने वाली बहसों व चर्चाओं में सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जा सके।
Leave a Reply