धराली आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटा प्रशासन
किट में चावल, आटा, तिरपाल व बर्तन सहित जरूरी सामान
उत्तरकाशी। धराली-हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण आपदा के बाद प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास और उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है। आपदा में अपने घर, सामान और आजीविका खो चुके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के बाद अब प्रशासन उन्हें जीवनयापन के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने में जुटा है।
जिला मुख्यालय सहित मातली, बड़ेथी, ज्ञानसु, नेताला, गणेशपुर, भेला, टिपरी आदि आसपास के गांवों में फिलहाल प्रवास कर रहे इन पीड़ित परिवारों के पास मूलभूत सुविधा के साधन नहीं बचे हैं। ऐसे में प्रशासनिक टीम गांव-गांव और घर-घर पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न सामग्री व अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित कर रही है, ताकि वे कठिन परिस्थितियों में भी अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
अब तक कुल 171 राहत किट प्रभावित परिवारों को दी जा चुकी हैं। प्रत्येक किट में 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो नमक, एक तिरपाल, दो थालियां, आवश्यक बर्तन, रसोई का तेल और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। इन किटों में दिए गए तिरपाल प्रभावितों को अस्थायी आश्रय बनाने में मदद कर रहे हैं, जबकि बर्तन और रसोई का तेल उन्हें तत्काल भोजन बनाने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

इन सामग्रियों का वितरण ‘धराली जन कल्याण आपदा सेवा समिति’ के अध्यक्ष संजय पंवार, समिति के अन्य प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। वितरण कार्य के दौरान एक पटवारी और दो अमीन भी मौजूद रहते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि राहत सामग्री सही और पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। इस सामूहिक प्रयास से प्रभावितों को न केवल आवश्यक सहारा मिल रहा है, बल्कि उनके मनोबल को भी मजबूती मिल रही है, जिससे वे इस कठिन समय का सामना कर सकें।
Leave a Reply