चमोली: मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, मोपाटा गांव में भूस्खलन – पति-पत्नी की मौत, हाईवे बंद
चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक दंपति की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से देवाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मवेशियों का भी भारी नुकसान
भूस्खलन की घटना में गांव के 15 से 20 मवेशी भी मलबे में दबकर मारे गए, जिससे ग्रामीणों को बड़ा नुकसान हुआ है।
जगह-जगह बंद हाईवे
तेज बारिश और मलबा आने से जिले के कई मार्ग बंद हो गए हैं। नंदप्रयाग, कमेड़ा, भनेरपानी, पागलनाला, गुलाकोटी और ग्वालदम हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित है। वहीं सिमलसेंण और कुलसारी के पास भी हाईवे बंद है।
बीआरओ की टीमें मलबा हटाने और मार्ग खोलने में जुटी हुई हैं।
Leave a Reply