UKPSC SI Result 2025: उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम और कट ऑफ जारी
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने इसके साथ ही पद और श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।
कट ऑफ मार्क्स (संक्षेप में):
-
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) के लिए सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 205.66 अंक रहा, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह 179.23 अंक निर्धारित हुआ।
-
उपनिरीक्षक (अभिसूचना) पद के लिए सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 201.60 अंक रहा।
-
गुल्मनायक (PAC/IRB) के लिए सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 190.16 अंक तय किया गया।
भर्ती के तहत कुल 222 पद भरे जाएंगे, जिनमें सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्मनायक (PAC/IRB) के 89 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 25 पद शामिल हैं।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज़ सत्यापन संपन्न हुआ। अब मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य जांच होगी।
अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों और मेडिकल परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के आधार पर तैयार की जाएगी।
Leave a Reply