उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, रुद्रप्रयाग के कई गांव प्रभावित
रुद्रप्रयाग: ज़िले में हुई लगातार मूसलाधार बारिश ने बसुकेदार और जखोली ब्लॉक में भारी नुकसान पहुंचाया है। पूर्वी बांगर के प्रमुख पड़ाव छेनागाड़ में देर रात लगभग 3 बजे से 3:45 बजे के बीच पहाड़ खिसकने से बाजार का बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया। करीब 15 दुकानें और घर जमींदोज हो गए, जबकि आठ लोग चंदन नदी की तेज़ धारा में बह गए।
राहत-बचाव में मुश्किलें, कई मार्ग बंद
भूस्खलन और भारी बारिश के कारण कई सड़कों और पैदल रास्तों को भी नुकसान पहुंचा है। रास्ते बंद होने से राहत और बचाव दलों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। जखोली ब्लॉक के टेंडवाल गांव में एक मकान गिरने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई।
पहले धीमी बारिश, फिर मूसलाधार और अचानक हादसा
गुरुवार शाम से ही बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन रात करीब तीन बजे के आसपास बारिश इतनी तेज हो गई कि पहाड़ दरक गया। मलबे का सैलाब नीचे बाजार और घरों पर टूट पड़ा और लोग भी इसकी चपेट में आ गए।
लापता लोगों में मजदूर, दुकानदार और वनकर्मी
मलबे में बहे लोगों में चार नेपाली मजदूर, दो स्थानीय दुकानदार — सते सिंह नेगी और नीरज — तथा वन विभाग के कर्मचारी कुलदीप सिंह नेगी और राज बुगाना शामिल बताए जा रहे हैं।
बस और वाहन क्षतिग्रस्त, दो लोग घायल
हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक बस और एक अन्य वाहन भी मलबे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। विश्वनाथ बस सेवा के चालक विजय सिंह और परिचालक दिनेश सिंह ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई, हालांकि दोनों घायल हैं और उन्हें अगस्त्यमुनि सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Leave a Reply