थत्यूड़-मसूरी रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त, शादी समारोह से लौट रहे योग शिक्षक की मौत
थत्यूड़-मसूरी रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक कार गहरी खाई में गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत अमित पवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि घटना थत्यूड़ तहसील के अंतर्गत थत्यूड़–मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड़ नामक स्थान के निकट हुई। देर रात अमित पंवार (32 वर्ष), पुत्र सबल सिंह पवार, निवासी ग्राम अलमस, अपनी कार से अकेले घर लौट रहे थे। वह अलमस गांव से ओडारसू गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और रात में वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। घर पहुंचने से लगभग 4 किलोमीटर पहले सटागाड़ के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के नीचे गिरने की आवाज और रात का समय होने के कारण किसी को तुरंत घटना का पता नहीं चल पाया।
घटना का खुलासा अगले दिन सुबह हुआ, जब बाजार क्षेत्र से कुछ स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे थे। नीचे खाई में गिरी कार को देखकर उन्होंने तुरंत थाना थत्यूड़ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महावीर रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार तक पहुंचने का प्रयास किया और कठिन रास्ते से होकर नीचे उतरे। इसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया गया और अमित पवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष महावीर रावत ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही, आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल मसूरी में कराया जाएगा। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच की जा रही है, हालांकि माना जा रहा है कि रात का समय और सड़क की स्थिति हादसे की वजह हो सकते हैं।
अमित पवार मसूरी के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और अपनी लगन व सरल स्वभाव के कारण छात्रों और सहकर्मियों में लोकप्रिय थे। वह अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य भी थे। उनकी अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार के घर में कोहराम मच गया। माता-पिता अपने इकलौते बेटे को खो देने के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि अमित शांत स्वभाव के, सामाजिक और हमेशा मदद के लिए आगे रहने वाले युवक थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के वरिष्ठ लोगों, रिश्तेदारों और स्कूल प्रबंधन ने भी शोक व्यक्त किया।











Leave a Reply