कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को विधानसभा में अपने कार्यालय में राजस्थानी फिल्म शंखनाद के पोस्टर का विमोचन किया।
कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री को प्रोड्यूसर श्री प्रमोद सोनी ने फिल्म के कथानक और थीम के बारे में अवगत कराया। यह फिल्म गाडिया लुहार समुदाय से संबंधित है, जिसमें शिक्षा के माध्यम से परिवार और समुदाय को नई दिशा देने की सफल कहानी को दर्शाया गया है। डॉ. कल्ला ने फिल्म की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री श्री भजनलाल जाटव, विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ0 राजकुमार शर्मा के अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर श्री प्रमोद सोनी, मनोज यादव, रिंकू, सुधीन्द्र पूनिया, सोनी सावंता तथा अभिनेता श्रवण सागर सहित फिल्म की टीम के सदस्य मौजूद रहे।