IPL 2021: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को पहले मैच में दे सकते हैं मौका

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग जानी जाती है, करोड़ो फैंस 9 अप्रैल से शुरू होने वाली इस लीग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, इस सीजन आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस एवं रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों ही टीम अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर दिखाई दे सकती हैं.

हालांकि मुंबई इंडियंस पिछले साल आईपीएल विजेता रही है और पूरे आत्मविश्वास से भरी होगी, मुंबई टीम की प्लेइंग इलेवन में यदि चार विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो निसंदेह इन खिलाड़ियों के साथ यह टीम खेल सकती है, जो मुंबई के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं.

मुंबई इंडियंस के 4 विदेशी खिलाड़ी जो पहले मैच में खेल सकते हैं

क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को 2020 के आईपीएल सीजन में ख़रीदा था, इससे पहले क्रिस लिन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे, हालांकि बदकिस्मती से पिछले सीजन में क्रिस लिन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. दरअसल क्रिस लिन टॉप आर्डर के बल्लेबाज हैं, और सलामी बल्लेबाज के रूप में मुंबई के पास पहले से रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक एवं ईशान किशन हैं, जो अवूमन बढ़िया ही खेलते नज़र आते हैं और इसी कारण क्रिस लिन पिछले सीजन मौका नहीं पा सके थे.

लेकिन इस सीजन साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक पाकिस्तान के साथ चल रही वनडे सीरीज में खेल रहे हैं और इसके चलते डी कॉक पहला मैच नहीं खेल सकेंगे, और ऐसे में क्रिस लिन ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इनकी जगह ले सकते हैं. लिन ने 12वें सीजन में केकेआर से खेलते हुए 13 मैच में लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाये थे.

कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को एक दशक से भी ज्यादा समय हो गया है वह मुंबई टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं, मुंबई का टीम मैनेजमेंट अच्छी तरह से वाकिफ है कि पोलार्ड एक दमदार खिलाड़ी हैं और एक ऑलराउंडर के रूप में वह मध्यम क्रम में टीम के लिए रीड़ की हड्डी के समान हैं, इसलिए यह निश्चित है कि पहले मुकाबले में पोलार्ड बिना किसी संदेह के खेलते दिखाई देंगे, मुंबई इंडियंस के इस शानदार खिलाड़ी ने हाल में ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.

पोलार्ड के पिछले सीजन पर एक नज़र डालें तो इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन में मध्यम क्रम पर खेलते हुए 16 मैच में 191.42 के स्ट्राइक रेट से निर्णायक 268 रन बनाये थे, और इसके साथ-साथ पोलार्ड 4 विकेट चटकाने में भी सफल रहे.

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के पहले मुकाबले में खेल सकते हैं, मुंबई इंडियंस निश्चित तौर पर वर्ल्ड क्लास गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट एवं जसप्रीत बुमराह के साथ खेलना पसंद करेंगी जिनकी घातक गेंदबाजी किसी भी विपक्षी टीम के लिए खेलना मुश्किल बनी रहती है. ट्रेंट बोल्ट ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उम्दा गेंदबाजी करते हुए 15 मैच में 18.28 के औसत से 25 विकेट चटकाए थे. ट्रेंट बोल्ट एक अनुभवी पेसर गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डर भी हैं जिन्हें कई बार नामुकिन कैच पकड़ते देखा गया है.

बोल्ट मुंबई इंडियंस से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन 2020 से वह अब मुंबई टीम के साथ बने हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बोल्ट ने आईपीएल में कुल 48 मैच खेले हैं और 25.03 के औसत से 63 विकेट अपने नाम किये हैं.

जिम्मी नीशम

न्यजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम को पहले मैच में खेलने का मौका मिल सकता है, क्यूंकि जिम्मी नीशम बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ मध्यम तेज गति के गेंदबाज भी हैं, कप्तान रोहित शर्मा की यही कोशिश रहेगी कि वह आरसीबी के खिलाफ मज़बूत प्लेइंग उतारें जो टीम को गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी मदद करे, हालांकि नीशम के लिए पिछला आईपीएल सीजन बहुत ख़राब रहा, इन्हें मुंबई इंडियंस ने 5 मैच में खेलने का मौका दिया था, जहां यह मात्र 19 रन ही बना सके और तीन विकेट ले सके.

लेकिन इस सीजन में मुंबई टीम ने नीशम की योग्यता में फिर से भरोसा दिखाया है, और उम्मीद है कि इस सीजन वह टीम के लिए बढ़िया खेलते नज़र आयेंगे, नीशम के पास आईपीएल खेलने का तो ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन इनके पास क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here