आईसीडीएस अधिकारी संघ का प्रथम प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित, अंजू बडोला फिर बनी अध्यक्ष

आईसीडीएस अधिकारी संघ का प्रथम प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित, मंत्री रेखा आर्य ने किया शुभारंभ

देहरादून : गुरुवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग अधिकारी संघ , उत्तराखंड का प्रथम प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन होटल पर्ल रिंग रोड में किया। अधिवेशन में विभागीय मंत्री रेखा आर्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभागीय सचिव श्री हरि चंद्र सेमवाल ने भी अधिवेशन में प्रतिभाग किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र द्वारा विभागीय कार्यों की महत्ता की जानकारी दी गई। वर्तमान अध्यक्ष अंजू बडोला, उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह द्वारा विभागीय कार्यों के निष्पादन में आ रही समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया गया। संघ के महामंत्री देवेंद्र प्रसाद थपलियाल द्वारा तीन सूत्रीय मांग पत्र का वाचन किया गया । प्रथम मांग के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारियों/जिला कार्यक्रम अधिकारियों के वेतन उच्चीकरण की मांग की गई। ध्यातव्य है कि इस सम्बंध में वर्ष 2013 में मंत्रिमंडल द्वारा भी आदेश पारित किया जा चुका है। दूसरी मांग के रूप में विभागीय पुनर्गठन की मांग की गई है ताकि अधिकारियों को नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकें तथा विभागीय कार्यों के संपादन को गति मिले। तीसरी मांग के रूप में जिला कार्यक्रम कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों को आवण्टित धनराशि को परिवहन विभाग के समान अनुमन्य करने की मांग रखी गयी ताकि सेवाओं के अनुश्रवण को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

आईसीडीएस अधिकारी संघ का प्रथम प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित, अंजू बडोला फिर बनी अध्यक्ष 1
आईसीडीएस अधिकारी संघ का प्रथम प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित, अंजू बडोला फिर बनी अध्यक्ष 2

उक्त मांगों के संबंध में सचिव द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया । मंत्री ने कहा कि विभाग महिलाओं तथा बच्चों से जुड़े अतिसंवेदनशील विषय पर कार्य करता है और यह कार्य न सिर्फ महत्वपूर्ण है बल्कि पुण्यात्मक भी है। अधिकारियों की सभी मांगों को नितांत आवश्यक एवं जायज़ मानते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरा करने का आश्वासन दिया। जनपदों एवं परियोजनाओं से आये अधिकारियों द्वारा कार्यालय भवन न होने की समस्या भी रखी गयी। जिस निष्पादन के लिए मंत्री द्वारा प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। दूसरे सत्र में अध्यक्ष  अंंजू बडोला द्वारा निवर्तमान कार्यकारिणी को कार्यकाल पूर्ण होने पर भंग करने की घोषणा की गई। सभी सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से वर्तमान कार्यकारिणी को अगले सत्र के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए अंजू बडोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धर्म वीर सिंह, प्रान्तीय महामंत्री पद के लिए देवेंद्र प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष कुमाऊँ मंडल पद के लिए गौरव चंद्र पंत, उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल पद को अंजू डबराल, प्रान्तीय प्रवक्ता पद के लिए नीतू फुलारा, कोषाध्यक्ष पद के लिए तरुणा चमोला एवं हिमांशु बडोला, संप्रेषक पद हेतु श्री संदीप अरोड़ा, संपादक पद के लिए शिखा कंडवाल तथा संरक्षक के रूप में एस. के. सिंह, मुकुल चौधरी, अखिलेश कुमार मिश्र तथा संजय गौरव का सर्वसहमति से चयन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here