उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है और पहाड़ी जिलों में लगातार बरसात एवं ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। मैदानी जिलों पर भी मौसम के बिगड़ने का असर साफ दिखाई दे रहा है। मौसम के कारण पहाड़ों में चिंताजनक हालात उत्पन्न हो रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम को देखते हुए मई की शुरुआत से ही अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में बरसात का यह सिलसिला 6 मई तक चलना था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के चलते अब तक आज और कल के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। मगर बिगड़ते मौसम के कारण जैसी परिस्थितियां राज्य में बन रही हैं, उनको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में तब्दील कर दिया गया है। आगे पढ़िए
मौसम विभाग ने आज और कल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताते हैं कि वे 13 जिले कौन से हैं जहां आज बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं। वे जिले हैं देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग। इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इन जिलों में बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावनाएं हैं। पर्वतीय इलाकों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। मैदानी जिलों में बरसात के साथ ही 40 किलोमीटर की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। कल भी राज्य के अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में आज और कल अधिक सावधान रहने की जरूरत है। उम्मीद जताई जा रही है कि कल के बाद राज्य में मौसम खुल सकता है।