प्रदेशभर में सोमवार से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। हल्द्वानी एमबी महाविद्यालय में 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। कॉलेज परीसर में सैकड़ों युवाओं की लंबी लाइन लगी हुई है। डीएम धीराज गर्ब्यांग खुद मौके पर रहकर निर्देश दे रहे हैं। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी बनी हुई है। हालांकि पुलिस और अधिकारी लोगों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं।
इसी तरह राजधानी देहरादून और हरिद्वार के टीकाकरण केंद्रों के बाहर भी लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। टीकाकरण के पहले दिन लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को सोमवार से कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड में उपलब्ध हैं। इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को वैक्सीन निशुल्क लग रही है। इसके लिए सरकार चार सौ करोड़ की राशि खर्च कर रही है। जिसमें 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है।
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के स्तर से वैक्सीनेशन की योजना तैयार की गई है। सरकार का जोर इस बात पर है कि खुली जगहों पर वैकसीनेशन कराया जाए। देहरादून में इसके लिए राधा स्वामी सत्संग भवन में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो केंद्र 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए और तीन 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लिए बनाए गए हैं। सूबे के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सभी जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।
इस आयु वर्ग 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। टीकाकरण निर्धारित केंद्रों पर हो रहा है। जिसकी जानकारी कोविन पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को मिल सकती है। 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू किया गया था।
देहरादून में 13 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
देहरादून जिले में 13 टीकाकरण केंद्रों पर लगभग 2200 लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार राधा स्वामी सत्संग भवन में बने तीन जंबो केंद्रों पर 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। दो जम्बो केंद्रों पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लग रहा है।
इसी तरह, राजभवन स्थित डिस्पेंसरी में, राजकीय माध्यमिक विद्यालय देहरादून रोड ऋषिकेश, गणपति वेडिंग प्वाइंट भानियावाला, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेलाकुई, आसाराम स्कूल विकासनगर, ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। ज्यादातर केंद्रों पर उन्हीं लोगों को टीका लगेगा जिन्होंने पहले से ऑनलाइन पंजीकरण किया हुआ है।
कहां कितना होगा टीकाकरण
- राधास्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाईपास जम्बो केंद्र संख्या- एक : 200
- हरिद्वार बाईपास जम्बो केंद्र संख्या- दो : 200
- हरिद्वार बाईपास जम्बो केंद्र संख्या- तीन : 200
- हरिद्वार बाईपास जम्बो केंद्र संख्या- चार : 200
- हरिद्वार बाईपास जम्बो केंद्र संख्या- पांच: 200
- राजभवन स्थित डिस्पेंसरी: 150
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय देहरादून रोड ऋषिकेश: 300
- गणपति वेडिंग प्वाइंट भानियावाला: 200
- सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर: 250
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेलाकुई: 200
- आसाराम स्कूल विकास नगर: 200
- ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट: 300
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता- 100
यहां इस आयु वर्ग के लोगों को लगेगा टीका
राधास्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाईपास जम्बो केंद्र संख्या चार और पांच में 45 साल से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लग रहा है। बाकी केंद्रों पर 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है।
निकटतम केंद्र पर जाकर ही लगाएं टीका
शासन ने कोरोना कर्फ्यू को 18 मई तक यथावत जारी रखने के रविवार देर शाम आदेश जारी किए। जिसमें टीका लगाने के लिए लाभार्थियों को अपने घर से नजदीकी की केंद्र पर जाने की छूट दी गई है। ऐसे में टीका लगाने के लिए जाने वाले लोगों से अपील की जाती है कि अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगाएं। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लाभार्थी अपने साथ मोबाइल में आए हुए संदेश के साथ ही अपना आधार कार्ड और कोई अन्य वैध परिचय पत्र साथ रखें।