कोरोनावायरस महामारी ने उत्तराखंड की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में जिस से जितना बन पा रहा है, वह अपनी तरफ से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है। नेता, उद्योगपति, फिल्म स्टार हर कोई उत्तराखंड की मदद के लिए आगे बढ़ रहा है और अपील कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर राघव जुयाल ने एक खास अपील की है। राघव जुयाल ने देश की तमाम बड़ी कंपनियों से अपील की है कि ‘’आप उत्तराखंड की मदद कीजिए मैं आपकी कंपनी का फ्री में ऐड कर लूंगा। बशर्ते आप उत्तराखंड की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं भिजवाएं।’’ आपको बता दें कि राघव जुयाल भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश में जुटे हैं कि उत्तराखंड की हर संभव मदद की जाए। इससे पहले राघव जुयाल उत्तराखंड पुलिस को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दे चुके हैं। वह और उनकी टीम लगातार काम कर रही है। उद्देश्य बस इतना है कि कोरोनावायरस जैसी महामारी से उत्तराखंड जीत सके। देखिए वीडियो
https://www.instagram.com/tv/CO1x9YLBLo4/?utm_source=ig_web_copy_link