आईएएस शत्रुघ्न सिंह बने सीएम तीरथ के मुख्य सलाहकार, शासनादेश जारी

देहरादून: पूर्व मुख्य सचिव और मुख्य सूचना आयुक्त रहे आईएएस शत्रुघ्न सिंह को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। बुधवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि विगत मंगलवार को ही पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड के पद से इस्तीफा दिया था। वह पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के करीबी और विश्वनीय अधिकारी रहे हैं। अब पूर्व सीएम के शिष्य बताए जाने वाले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आगामी फरवरी 2022 तक उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। विगत मंगलवार को उनका इस्तीफा देने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह टीम तीरथ में शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर खंडूड़ी के करीबी होने का फायदा शत्रुघ्न सिंह को यहां मिला है।

उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अस्थाई निःसंवर्गीय (कोटर्मिनस) के आधार पर इस पद को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। आईएएस शत्रुघ्न सिंह आगामी फरवरी 2022 तक इस पद पर नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में राज्यपाल भी अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *