मौसम के बदले मिजाज के कारण एक बार फिर गर्मी का एहसास होने लगा है। वहीं बदरीनाथ हाईवे आज सोमवार को भी नहीं खुला है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासौड़ के समीप रविवार रात नौ बजे पुस्ता ढहने से मार्ग बंद हो गया था। जिसे सोमवार तड़के पाचं बजे खोल दिया गया।
जबकि यमुनोत्री हाईवे रविवार देर रात हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है। रविवार को सुबह से ही चटक धूप खिली थी। दिन चढ़ने के साथ ही सूर्यदेव की तपिश ने बेहाल किया।
मसूरी में बारिश से बढ़ी ठंड
पहाड़ों की रानी मसूरी में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद रविवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बिगड़ गया और झमाझम बारिश हुई। शहर में बारिश के साथ हल्के ओले भी पड़े, जिससे शहर में ठंड बढ़ गई। पिछले तीन सप्ताह से शहर में कभी बारिश, कभी कोहरा छाने से लोग परेशान हैं।
रविवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। तेज बारिश और हल्के ओले पड़ने से लोग परेशान हो गए। बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे ठंड बढ़ गई। लोगों के गर्म कपड़े एक बार फिर बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस माह ठंड ने पीछा नहीं छोड़ा है। बारिश से सर्दी, जुकाम की शिकायतें भी बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर बना हुआ है।
रडांग बैंड में पांचवें दिन भी नहीं खुला बदरीनाथ हाईवे
बदरीनाथ हाईवे आज सोमवार को भी नहीं खुला है। जबकि यमुनोत्री हाईवे रविवार देर रात हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बदरीनाथ हाईवे पर रडांग बैंड में पांचवें दिन भी वाहनों की आवाजाही सुचारु नहीं हो पाई। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की नौ जेसीबी व पोकलैंड मशीनें रात-दिन हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई है। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने दो दिनों के भीतर हाईवे को सुचारु करने का दावा किया है।
20 मई को अतिवृष्टि के चलते बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, बेनाकुली व रडांग बैंड में क्षतिग्रस्त हो गया था। रडांग बैंड में हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त होने के कारण यहां अभी तक भी हाईवे अवरुद्ध पड़ा हुआ है। बीआरओ की ओर से यहां पुश्तों का निर्माण किया जा रहा है।
हाईवे के अवरुद्ध होने से माणा गांव के ग्रामीणों के साथ ही सेना के वाहनों की आवाजाही भी बाधित पड़ी हुई है। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने कहा कि दो दिनों के भीतर हाईवे को सुचारु कर लिया जाएगा। हाईवे के सुधारीकरण कार्य में नौ मशीनें लगाई गई हैं।