देहरादून: भारत सरकार की कराधान विशेष संरचना योजना के मंत्री समूह में उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही देश के छह अन्य प्रदेशों के मंत्रियों को भी इस समूह में स्थान दिया गया है।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने जीएसटी परिषद के तहत क्षमता आधारित कराधान और विशेष संरचना योजना के लिए सात सदस्यीय मंत्रियों के समूह का गठन है। इसमें उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को भी शामिल किया गया है।
इस समूह में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल, उड़ीसा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी, मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को इसके शामिल किया गया है। इसके अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को भी इस समूह में शामिल किया गया है।