देहरादून: वैश्विक कोरोना महामारी 2021 की दूसरी लहर देशभर में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मच गया था। लाखों लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी से चली गई। भारत एवं विश्व से जुड़े हुए श्री केदारनाथ ट्रस्ट ने निर्णय लिया है देशभर में मिशन प्राणवायु शुरू करने का। इस मिशन में हम सब ने मिलकर अनगिनत पीपल और बरगद के पेड़ों का पौधरोपण करना है। श्री केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट के मिशन प्राणवायु के संस्थापक महेश लोहनी के अनुसार हम उन परिवारों को भी आमंत्रित करते हैं जिनके परिजन इस कोरोना काल में हमारे बीच में नहीं रहे। सभी परिवार अपने पितरों की स्मृति में एक पौधा पीपल का या एक पौधा बरगद का जरूर लगाएं। मिशन प्राणवायु की शुरूआत सोमवार को कर्नाटक से हो चुकी है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में मिशन प्राणवायु के अंतर्गत 15 जुलाई 2021 से 200000 पेड़ उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्ग में लगाए जाएंगे।
पीपल और बरगद के पेड़ आपके नजदीकी नर्सरी में जरूर मिल जाएंगे जिसकी कीमत ₹25, ₹50, ₹100 के लगभग होगी। महेश लोहनी ने कहा कि सभी देशवासियों से अनुरोध है कि मिशन प्राणवायु का स्टीकर प्रिंट आउट निकाल कर पौधरोपण करते हुए उसकी सेल्फी जरूर श्री केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। आपकी यह फोटो विश्व पटल पर मिशन प्राणवायु की वेबसाइट पर दुनिया देखेगी। अपने सुझाव मार्गदर्शन श्री केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट को दें। आपको बता दें कि 31-05-2021 कर्नाटक के बेलगांव से ऐतिहासिक वृक्षारोपण का बिगुल बजा दिया है। प्रारंभ में कर्नाटक में 2000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।