शिमला: देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी कोविड महामारी की तीसरी लहर को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हिमाचल प्रदेश में अक्तूबर-नवंबर तक तीसरी लहर आने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी। इसके लिए राज्य में अस्पतालों और चिल्ड्रन केयर वार्डों को तैयार करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की मानें, तो जब भी कोई महामारी आती है, तो वह अपनी तीन लहर का चक्र पूरा कर ही समाप्त होती है। ऐसे में अगर विशेषज्ञों की बात मानी जाए, तो कोविड की तीसरी लहर का आना संभव है।
ऐसे में सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग इस लहर से बच्चों को बचाने के लिए तैयारियों में जुट गया है। सभी मेडिकल कालेजों सहित जिला के अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी पूरे देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम चला हुआ है। बाइस लाख के करीब हिमाचल में लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में जब तक तीसरी लहर आएगी तब तक हिमाचल की काफी जनता वैक्सीनेट हो चुकी होगी, जिससे कि हार्ड इम्युनिटी डिवेलप हो जाएगी। ऐसे में वायरस ऐसे लोगों पर ज्यादा इफेक्ट नहीं कर पाएगा। इसके बाद रह जाएंगे बच्चे, जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है, जिससे कि इनके तीसरी लहर में ज्यादा प्रभावित होने का भय है।