नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष से देश में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि को सरकार ने अब आगामी 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सामान्य वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू नहीं हो पाने के कारण पिछले वर्ष से कोरोना के कारण फंसे नागरिकों की वीजा की अवधि आगामी 31 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए इनसे कोई अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना नहीं लिया जाएगा।
जारी किए गए वक्तव्य में कहा गया है कि विदेशी नागरिकों को अपने वीजा के विस्तार के लिए संबंधित एफआरआरओ में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। ये विदेशी नागरिक देश से बाहर जाने से पहले संबंधित एफआरआरओ में देश से बाहर जाने की अनुमति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो बिना किसी ओवरस्टे पेनाल्टी के ही निरूशुल्क आधार पर प्रदान की जाएगी।