डेढ़ महीने से बंद दून अस्पताल की ओपीडी अगले हफ्ते से खुलेगी

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने कोविड कर्फ्यू में ढील देते हुए इसे 15 जून 2021 तक बढ़ा दिया है। वहीं, अब दून अस्पताल की ओपीडी भी अगले सप्ताह से सामान्य मरीजों के लिए खोली जाएगी। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद करीब डेढ़ महीने से दून अस्पताल की ओपीडी बंद है। यही नहीं दून अस्पताल को कोविड अस्पताल भी बनाया गया है, लेकिन दून मेडिकल काॅलेज अगले सप्ताह से सामान्य मरीजों को राहत देने वाला है। दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों से आख्या मांगी गई है।

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चरम पर रहते हुए यहां केवल कोरोना मरीजों का ही उपचार किया जा रहा है। पिछले माह यहां 400 से अधिक मरीज भर्ती रहे, लेकिन अब करीब 60 मरीज ही दून अस्पताल में भर्ती हैं। संक्रमण कम होने के बाद अस्पताल प्रशासन सामान्य मरीजों को राहत देने की ओर कदम बढ़ा रहा है। दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि ओपीडी बिल्डिंग में कुछ काम चल रहा है। विभागाध्यक्षों को अगले सप्ताह से ओपीडी शुरू करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सामान्य मरीजों की भर्ती के लिए वार्डों में व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। सभी सामान्य मरीजों के लिए जांच, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा नई बिल्डिंग में होगी। दूसरी ओर दून मेडिकल काॅलेज प्रशासन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चिकित्सकों और स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here