देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू में संशोधन करते हुए हफ्ते में 3 दिन सभी दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार 7 जून के आदेश में एक बार फिर संशोधन किया गया है।
आज मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार 9, 11 और 14 जून ( बुधवार, शुक्रवार और सोमवार) को उत्तराखंड की सभी दुकाने शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, खेल संस्थान आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए देखें पूरा आदेश…