देहरादून: उत्तराखंड में बाजार और व्यापक रूप से खोलने व अधिक समय तक खोलने पर आज निर्णय हो सकता है। मंत्रियो व व्यापार मण्डल के अलग अलग संगठनों का दबाव सरकार पर बन चुका है। दून उद्योग व्यापार मंडल ने भी संबंध में मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी थी। उनके अनुसार मंत्री गणेश जोशी ने सीएम से वार्ता कर व्यापक रूप से बाजार खोलने को कहा है। सीएम ने मंत्री और व्यापारियों को सकारात्मक फैसला लेने का आश्वासन दिया है।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने तो अल्टरनेट डे यानी वैकल्पिक दिन अथवा सप्ताह में दो दिन सम्पूर्ण बाजार खोले जाने पर सहमति बन सकती है। सीएम दिल्ली से लौट चुके है और थोड़ी देर में राज्य के शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल की बैठक प्रस्तावित है। इसमे एक्सपर्ट राय व स्वास्थ्य विभाग के अफसरो की भी राय ली जाएगी। माना जा रहा है कि देर शाम तक नया आदेश आ सकता है।