पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले के ग्रामसभा कांडा तल्ला, तलाई, घोड़पाला और नजदीकी गांव में पिछले 1 हफ्ते से तीन भालुओं के आतंक के कारण ग्रामीण परेशान हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी ने वन अधिकारी पोखडा रेंज पौड़ी गढ़वाल को पत्र लिखकर क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी ने कहा कि विगत 8 जून को ही अरविंद कुल सारी पर भालू ने हमला कर दिया था, लेकिन उन्होंने बहादुरी से भालू का सामना किया और हल्ला मचा कर उस पर पत्थरों की बौछार की। उसके बाद गांव वालों ने हो- हल्ला कर भालू को भगाया अभी तो कोली खाल में भी भालू ने जीतेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह को घायल कर दिया था। उन्होंने कहा कि फिर से जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर सकते हैं।