सर्च अभियान के बाद कोसी नदी में डूबे युवक का शव इतने दिन बाद मिला

रानीखेत: विगत शनिवार को नहाने के दौरान कोसी नदी के भंवर में फंसकर लापता हुए रोहित का शव 68 घंटे बाद चमड़िया क्षेत्र के पास कोसी के बीचों बीच पत्थरों में फंसा मिला। एसडीआरएफ की दो टीमें सुबह चार बजे से सर्च अभियान चला रही थीं। बमुश्किल शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस टीम ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को नैनीताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। चार दिन मिला युवक का शव पूरी तरह फूल चुका था।

आपको बता दें कि हल्दुचैड़ हल्द्वानी निवासी रोहित कुमार (25) पुत्र प्रकाश चंद अपने भाई और साथियों के साथ बीते शनिवार को नावली क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने उतरा था। कुछ देर बाद भंवर में फंसकर वह ओझल हो गया। एसडीआरएफ की दो टीमों के साथ ही एसडीआरएफ ने भी सर्च अभियान चलाया पर उसका कुछ पता नहीं चल सका।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की दो टीमें एक बार फिर कोसी नदी में रोहित को खोजने निकली थी। इस दौरान चमड़िया के पास कोसी नदी के बीचों-बीच शव फंसे फंसा हुआ दिखा। एसडीआरएफ की टीम ने शव को कोसी नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया। तेज बहाव ने एसडीआरएफ के जवानों की कई बार परीक्षा ली। बमुश्किल शव को नदी के बीच से बाहर निकाल हाईवे तक पहुंचाया गया। परिजनों ने शव की रोहित के रूप में शिनाख्त की। चैकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here