देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत…

देहरादून: शुक्रवार दोपहर के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। पिछले कुछ दिन से गर्मी के कारण पूरे राज्य के लोग बेहाल थे। गर्मी इतनी हो गई थी कि पंखे और कूलर भी काम नहीं कर रहे थे। झमाझम बारिश से दून के लोगों को राहत मिली है। वहीं, कुछ इलाकों में कम ही बारिश की बूंदे गिरी हैं।

मौसम विभाग ने आज बारीश की संभावना जताई थी। एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। प्रदेश के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से हल्की राहत मिली है। शनिवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। वहीं, देहरादून के प्रेमनगर इलाके में बारिश की कम ही बूंदें गिरी हैं। वहीं, अन्य क्षेत्रों में राजपुर रोड, हरिद्वार रोड, आईएसबीटी आदि इलाकों में झमाझम मेघ बरसे। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं, मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here