देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में कोविड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करने की बात कही साथ ही सभी जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर तथा बच्चों के अलग से वार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।