देहरादून: नए निजाम के साथ उत्तराखंड की नौकरशाही में भी फेरबदल का दौर जारी है। उत्तराखंड की नौकरशाही में जहां सचिवालय से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया जा रहा है। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को सीएम पुष्कर सिंह धामी एडिशनल प्रमुख सचिव बनाया गया है। वह पहले पुलिस अफसर जिन्हें सीएम कार्यालय में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभालने के बाद प्रदेश की नौकरशाही में लगातार फेरबदल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की नई टीम बननी शुरू हो गई है। इससे पहले प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाकर केंद्र में तैनात आईएएस एसएस संधू को मुख्य सचिव बनाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के डे और लिंक अफसर भी तैनात गिए गए। वहीं, अब आईपीएस अभिवन कुमार को अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा प्रदेश में जिला स्तर से लेकर सचिवालय तक के कई अधिकारियों के विभागों में जिम्मेदारियों में फेरबदल के लिए भी होमवर्क पूरा हो चुका है।