देहरादूनः उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी की दूसरी कैबिनेट की बैठक आज सचिवालय में होने जा रही है। बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी। भू-कानून को लेकर भी चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं मु्फ्त बिजली देने के मुद्दे पर बात हो सकती है।
आज बुधवार को होने वाली बैठक में युवाओं को लेकर कई अहम फैसले सरकार ले सकती है। विभिन्न विभागों में खाली पदों को लेकर भी कैबिनेट में निर्णय लिया ज सकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, उद्योग और किराये को लेकर परिवहन विभाग की नई नियमावली और कृषि आदि विभागों से जुड़ी योजनाओं के बारे में कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। चुनाव को देखते हुए सीएम धामी कैबिनेट कई महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर निर्णय ले सकती है।