देश में देशी घी से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, कीमत 100 पार : सचिन पायलट

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री युवा नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्याद हो चुकी है। देश में देशी घी से महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। केंद्र सरकार ने जहां भारत की नवरत्न कंपनियों को कमजोर किया है वहीं, किसान बिल से किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। महंगाई से आम लोगों की हालत खराब है। किसान काले कानूनों के विरोध में कई दिनों से सड़कों पर आंदोलनरत हैं, फिर केंद्र सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। देश में छह बार के भीतर 66 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। सात साल में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आए हैं। पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार को 25 लाख करोड़ का लाभ मिला। भारत सरकार सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर सेस 33 रुपये और डीजल पर 32 रुपये लगाया है। कहीं न कहीं आम आदमी का महंगाई के इस दौर में जीना मुश्किल हो गया है। जब तक जनता ऐसी जनविरोधी निर्णय लेने वाली पार्टी को सत्ता से बेदखल नहीं करेगी, कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि कुछ माह बाद उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ंऐसे में सभी पार्टियां उत्तराखंड पर विशेष नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे। उन्होंने विगत रविवार को राज्य की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। वहीं, आज दून पहुंचे युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कहीं न कहीं राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। जनता की नब्ज टटोलने के लिए राजनेताओं ने अब उत्तराखंड राज्य का दौरा करना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here