रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में बारिश का दौर जारी है। धाम में दो दिनों से बारिश हो रही है, जिस कारण केदारनाथ में चल रहे दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं, जबकि धाम में बिजली व्यवस्थी भी ठप पड़ी हुई है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन हो रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले कई लिंक मोटरमार्ग भी बन्द पड़ गए हैं।
लगातार हो रही बारिश ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यो में खलल पैदा कर दिया है। जहां एक ओर दो दिनों से धाम में बारिश होने से निर्माण कार्यो को करने में दिक्कतें हो रही हैं, वहीं धाम में बिजली व्यवस्था भी चैपट हो गई है। धाम में बारिश होने पर सीमेंट वर्क का कार्य करना मुश्किल है, लेकिन बिजली होने पर पत्थरों की कटिंग की जा सकती है। लेकिन धाम में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, जिस कारण पत्थर कटिंग का कार्य भी बंद पड़ा है। धाम में बिजली आपूर्ति पिछले एक माह से लड़खड़ा रही है, जिससे धाम में पुनर्निर्माण कार्यो में जुटे मजदूर खासे परेशान हैं।