जनवरी पहला हफ़्ता पहली लिस्ट : कांग्रेस जारी करेंगी उम्मीदवारों को लिस्ट

सियासी दलों के बीच चुनावों में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ मची है. तो टिकट की दावेदारी को लेकर पार्टियों में अंदरखाने भी खींचतान देखी जा रही है.

लिहाज़ा कांग्रेस भी टिकट फाइनल करने के लिए दावेदारों को परख रही है. पार्टी  की स्क्रीनिंग कमेटी अब तक 40 सीटों पर प्रत्याशियों का इंटरव्यू ले चुकी है.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अश्वनी पांडे के मुताबिक पार्टी जनवरी के पहले हफ्ते में सभी विधानसभा  सीटों पर दावेदारों का ऐलान कर देगी.

हर सीट को लेकर दावेदारों के बीच तगड़ा घमासान मचा हुआ है. हरिद्वार शहर विधानसभा में 8 नेताओं ने दावेदारी पेश की है तो वहीं रानीपुर विधानसभा सीट से 9 कांग्रेसियों दम भरा है.

  • हरिद्वार शहर इन्होंने की दावेदारी-

आलोक शर्मा
अनीता शर्मा
सतपाल ब्रह्मचारी
अशोक शर्मा
 अरविंद शर्मा
 रवीश भटिजा
अनिल भास्कर
राजीव गौड़

  • रानीपुर-बीएचईएल सीट-

डॉ. संजय पालीवाल
 प्रदीप चौधरी
महेश प्रताप राणा
राजवीर चौहान
 तेल्लुराम
विमला पांडे
जटाशंकर श्रीवास्तव
वरुण वालियान
डॉ. मधुबाला गिरी

उधर पहाड़ों की बात करें तो पौड़ी विधानसभा से 13 और चौबट्टाखाल से 7 लोगों ने दावेदारी पेश की है. जबकि श्रीनगर सीट पर सिर्फ 2 आवेदन आए हैं.

पौड़ी सीट पर प्रत्याशी नवल किशोर, पूर्व जिपं सदस्य तामेश्वर आर्य, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई गौरव सागर, पूर्व जिला महामंत्री संगठन वीर प्रताप सिंह आर्य, पूर्व विधान सभा सचिव जगदीश चंद्रा, सेवानिवृत्त आईएएस सुंदरलाल मुयाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी, हर्ष लाल, केशवानंद आर्य, प्रमोद मंद्रवाल, वीरबल मंडागी के साथ दो महिला प्रत्याशी पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री अरुणा कुमार व कवियत्री डा. ऋतु सिंह का नाम शामिल हैं.

चौबट्टाखाल सीट पर पूर्व प्रत्याशी व एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी, प्रदेश सचिव कविंद्र ईष्टवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी के बेटे दीपेंद्र भंडारी, प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रमुख एकेश्वर जसपाल सिंह रावत ने दावेदारी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here