चुनावी मौसम में चुनावी दल तो सियासी माहौल तो गर्माते ही हैं तो वहीं दूसरे सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन भी इस दौरान सक्रिय नज़र आते हैं.
VHP और RSS से राह अलग होने के बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की नींव डाली और अब वे हिंदु हितों के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं.
इसी कड़ी में तोगड़िया हरिद्वार पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए. पत्रकारों से बातचीत में तोगड़िया ने सउदी अरब की तरह ही भारत में भी तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
इसके अलावा मुस्लिमों की प्रतिष्ठित संस्था दारूल उलम देवबंद पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि यहां से संगठन समाज को गलत दिशा देने के काम कर रहे हैं. इसके अलावा तोगड़िया ने देश में जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की भी मांग की. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार से यह भी कहा कि अगर कानून नहीं बना सकते तो फिर अपने आपको हिन्दुत्ववादी कहना बंद करें.
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारत में जनसंख्या दो दर वृद्धि हो गई है.
तोगड़िया ने कहा, ”पहली बार भारत के अंदर हिन्दूओं की संख्या तेजी के साथ घटना शुरू हो गई. 50 साल बाद भारत में हिन्दू 50 करोड़ से भी नीचे पहुंच जाएंगे. इसलिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना बेहद जरूरी है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि या तो जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए, अन्यथा हिन्दुत्व की बात न करें.
उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि पहले देश में धर्मनिरपेक्ष बनने की प्रतिस्पर्धा चल रही थी. लेकिन अब मैं भी हिन्दू कहने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है इससे लग रहा है कि हमारा 50 फीसदी लक्ष्य पूरा हो गया है.