रुद्रप्रयाग के मवाणा-सौड़ इलाके में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट का काम ग्रामीणों ने रुकवा दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे प्रोजेक्ट के लिए उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. जिसकी एवज में उन्हें न तो मुआवजा मिला है और न ही बच्चों को नौकरी.
लिहाज़ा वे बीते इलाके की महिलाएं और नौजवान धरने पर डटे हैं. कल देर शाम कंपनी के अधिकारियों से साथ बैठक भी हुई जो कि बेनतीजा रही.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है अब उनके पास न तो घर है न जमीन और न ही नौकरी. अलबत्ता बीते डेढ़ साल से उन्हें गुमराह किया जा रहा है. धरनारत ग्रामीणों ने मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी.
उधर ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे UKD का साथ भी मिला. दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें मौके पर बुलाया और उन्होंने अधिकारियों को जल्द स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को कहा. इस दौरान डिमरी ने कहा कि ग्रामीणों की सभी मांगे जायज हैं.
लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है, इस लड़ाई में उत्तराखंड क्रांति दल उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. अब लोगों के पास कुछ नहीं बचा। स्थानीय लोगों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.