चुनावी सीज़न में कांग्रेस दिन-ब-दिन अपना कुनबा बढ़ा रही है. बीते रोज़ उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और पूर्व भाजपा विधायक मालचंद कांग्रेस में शामिल हुए तो वहीं आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी माने जाने वाली लोकगायिका सोनिया आनंद रावत ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तमाम वरिष्ठ नेताओं के बीच उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. सोनिया गायन के साथ ही सामाजिक कार्यों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.
बीते दिनों फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने सवाल भी पूछा था कि क्या उन्हें राजनीति में आना चाहिए.माना जा रहा है कि बताया जा रहा है कि वह मसूरी विधानसभा सभा सीट से अपनी दावेदारी कर रही है.