कल दून में रैली सम्बोधन, आज आइसोलेशन में अरविंद केजरीवाल

सियासतदानों के लिए चुनाव जरूरी हैं, या जनता की सेहत मौजूदा वक्त में ये एक बड़ा सवाल बन गया है. कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है इससे बेपरवाह नेता खूब रैलियां कर रहे हैं वो भी बिना मास्क.

बीते रोज उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के परेड ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल बिना मास्क पहने नज़र आए.

इसके अलावा उन्होंने बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. वहीं अभी अभी खबर सामने आयी है कि केजरीवाल कोरोनाग्रस्त हो गए हैं.

केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. और संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने और आइसोलेट होने की अपील की.रैली में वे कई पार्टी नेताओं के निश्चित तौर पर संपर्क में आए होंगे. जो उत्तराखंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here