उत्तराखंड में आचार संहिता लागू होने से पहले शासन ने अलग-अलग विभागों में 40 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किए हैं. आचार संहिता से पहले इतने बड़े पैमाने पर तबादले होने पर कई मायने निकाले जा रहे हैं.
वहीं, चुनाव में जाने से ठीक पहले सरकार ने जाते-जाते शासन के कई अलग-अलग विभागों में 40 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को इधर से उधर किया है.
इन ट्रांसफर में शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अलग-अलग विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, नियोजन उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा में भी अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.