चुनावों की तारीख नजदीक आते आते पक्ष और विपक्ष के एक दूसरे पर हमले तेज़ होने लगते हैं, इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और धनौल्टी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने बीजेपी पर निशाना साधा. बिष्ट ने कहा कि धनौल्टी विधानसभा की जनता इस बार परिवर्तन करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश की जनता ने प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी, धनौल्टी विधानसभा से एक निर्दलीय व्यक्ति पर विश्वास करते हुए विधायक बनाया लेकिन विधायक बनने के बाद प्रीतम सिंह पंवार ने क्षेत्र का विकास नहीं किया.
उन्होंने प्रीतम पंवार पर विधायक निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि आखिरी समय पर निर्दलीय विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा परंतु भारतीय जनता पार्टी ने भी क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया, इसका जवाब 2022 में जनता देने जा रही है.
बिष्ट ने कांग्रेस के कार्यकाल में धनोल्टी में हुए कामकाज का जिक्र भी किया, धनौल्टी विधानसभा में डिग्री कॉलेज से लेकर तहसील बनाई गई. थोलदार क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा दिया गया.
कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क पर पुरजोर तरीके से काम किया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने धनौल्टी के विकास के लिए कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को बंद कर दिया.
उन्होंने कहा कि भाजपा 60 प्लस सीट की बात कर रही है जो भाजपा के घमंड को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को गुमराह कर झूठ बोलने का काम किया है, जो जनता भी जानती है.