मकर संक्रांति पर सीएम ने हल्द्वानी में खाई खिचड़ी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों जनसंपर्क के लिए प्रदेशभर में घूम रहे हैं, इसी कड़ी में धामी हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने गरीबों के लिए समर्पित हल्द्वानी की थाल सेवा पहुंचकर संस्था के सेवा कार्यों की जानकारियां ली.

 

इस दौरान खुद सीएम धामी ने गरीबों के लिए बनाए गए भोजन का स्वाद भी चखा और संस्था को सेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान उन्होंने संस्था के लिए हर महीने 5 हजार की सहयोग राशि देने का ऐलान किया.

 

धामी ने थाल सेवा टीम की सराहना करते हुए कहा कि थाल सेवा टीम हल्द्वानी के गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है. जहां मात्र ₹5 में गरीब व्यक्ति को भरपेट खाना मिलता है.

 

इसके अलावा उन्होंने थाल सेवा टीम की ओर से शहर के फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को मुफ्त में भोजन कराए जाने की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि थाल सेवा इसी तरह से आगे काम करती रहे.

 

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थाल सेवा का भोजन कर स्वाद भी चखा. आज मकर संक्रांति के मौके पर थाल सेवा में खिचड़ी बनाई गई थी.

 

जिसका मुख्यमंत्री ने लुत्फ उठाया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि वो अपने परिवार की तरफ से हर महीने 1 दिन का भोजन गरीबों के लिए थाल सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे. जिसके लिए वो हर महीने 1 दिन के लिए ₹5000 की राशि सेवा के तौर पर देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here