उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को पूरे प्रदेश में दिनभर बादल छाये रहे। चारधाम समेत मसूरी, नैनीताल और आसपास की चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ। वहीं निचले क्षेत्रों में दिनभर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी पहाड़ी जिलों में हिमपात का दौर जारी रह सकता है। जबकि, मैदानों में कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
प्रदेश में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को दिन में हल्की धूप खिलने के बाद शाम को बादलों ने डेरा डाल दिया। जिसके चलते शनिवार तड़के से ही कई स्थानों पर बूंदाबांदी का क्रम शुरू हो गया। देहरादून, हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में दिनभर रिमझिम बारिश हुई। जबकि, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हर्षिल, चौखंभा, धनोल्टी, नागटिब्बा, मसूरी, नैनीताल, मुनस्यारी समेत तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। मैदानों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी सूचना है। इस बीच ज्यादातर क्षेत्रों के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, रविवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में गरज के साथ ओले पड़ सकते हैं।