हर सिक्के के दो पहलू होते हैं , सोशल मीडिया कई मायनों में सकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है तो वहीं कई मामलों में नकारात्मक.
इस तरह पिथौरागढ़ में एक युवती के साथ अभद्र मैसेज करने का मामला सामने आया है, 20 जनवरी को एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने किसी अज्ञात पर अभद्र मैसेज करने का आरोप लगाया.
जिसपर एक्शन लेते हुए SP लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की. और कड़ी मशक्कत के बाद 25 जनवरी को अभियुक्त रितेश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया, 23 वर्षीय आरोपी झारखण्ड का रहने वाला है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया और आगे की कार्रवाही शुरु कर उईदी है.