2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार जिले की दस सीटों पर 1.52 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। पिछले चुनाव और इस विधानसभा चुनाव में एक बात कॉमन दिखी कि जिन सीटों पर पिछली बार ज्यादा और कम मतदान रहा। यह सिलसिला इस बार भी रहा है।
पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान में चकराता, विकासनगर और सहसपुर अव्वल रहे तो इस बार भी इन्हीं सीटों पर ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी धर्मपुर, देहरादून कैंट व राजपुर सीट के मतदाताओं ने मतदान में कंजूसी दिखाई।
इन सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाए कम हुआ है।
सीट 2022 2017
चकराता 67.24 73.64
विकासनगर 75.28 71.81
सहसपुर 72.28 73.63
धर्मपुर 56.45 56.67
रायपुर 60.97 61.13
राजपुर 57.14 59.69
देहरादून कैंट 56.02 57.76
मसूरी 60.23 61.13
डोईवाला 67.08 67.52
ऋषिकेश 61.58 63.94
कुल 62.24 63.76