तमिलनाडु में हुए प्रताड़ना मामले में लावण्या को न्याय के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना संघर्ष जारी रखा है। अभाविप उत्तरांचल प्रांत द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें तमिलनाडु के तंजावुर जिले में सेक्रेड हाई स्कूल द्वारा 17 वर्षीय छात्रा लावण्या को मतांतरण के लिए प्रताड़ना को लेकर विषय रखा गया।वार्ता में प्रदेश मंत्री काजल थापा ने बताया कि 17 वर्षीय मेधावी छात्रा लावण्या को मतांतरण के लिए प्रताड़ित करना घोर निंदनीय है,आज अभाविप का हर एक कार्यकर्ता लावण्या को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में संघर्ष कर रहा है। साथ ही तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री आवास के बाहर शांति पूर्ण रुप से धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी व अन्य कार्यकर्ताओं पर झूठी धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार करना भी घोर निंदनीय है,जिसका अभाविप उत्तरांचल कड़ा विरोध करती है व पूरे प्रांत भर में तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक कि लावण्या को न्याय नहीं मिल जाता। प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे शिक्षण संस्थानों का भी विरोध करती है जो शिक्षा देने की आड़ में धर्मांतरण का कार्य करते हैं व लावण्या को न्याय दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद पूर्ण रूप से संघर्षरत है।प्रेस वार्ता में जिला संयोजक चंदन नेगी,जिला सह संयोजक किरण कठायत उपस्थित रहे।