बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए राजधानी देहरादून में मौजूद हैं, सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार इस फिल्म में हिमाचल पुलिस के एक बड़े अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए उनकी फिल्म की शूटिंग पहले मसूरी में और अब देहरादून में पूरी हो रही है | इसी के साथ शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार राजधानी देहरादून के सड़कों पर नजर आए, अक्षय कुमार गांधी पार्क और पुलिस लाइन में भी नजर आए , जहां पर एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने भी उनसे मुलाकात की, अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल भी देहरादून में पहुंची हुई हैं।
अक्षय कुमार ने आइटीबीपी परिसर पहुंच कर जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने आइटीबीपी पहुंचकर विश्व स्तरीय वॉलीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया उन्होंने फौरन आइटीबीपी जवानों के साथ सद्भावना मैच भी खेला वही सैनिकों और अर्थ सैनिकों की ओर से देश की रक्षा के लिए किए जा रहे कामों की जमकर प्रशंसा भी की जहां उन्होंने फिजिकल फिटनेस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।