सीएम धामी दिल्ली रवाना, जाने वजह

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद अब भाजपा नेता चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश की राह पकड़ रहे है, इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए। जल्द ही वह बतौर स्टार प्रचारक उप्र के दौरे पर जा सकते हैं। इधर, प्रदेश भाजपा ने उप्र में चुनाव ड्यूटी के मद्देनजर 80 कार्यकर्त्ताओं की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है। कार्यक्रम तय होने के बाद यह टीम प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में उप्र जाएगी।मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। माना जा रहा कि इस दौरान वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव के संबंध में फीडबैक भी देंगे। एक-दो दिन बाद वह उत्तर प्रदेश के दौरे पर जा सकते हैं।

उत्तराखंड भाजपा भी उप्र में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को भेजने की तैयारी में जुट गई है। इन्हें उन स्थानों पर भेजा जाएगा, जहां उत्तराखंड मूल के व्यक्तियों की संख्या अधिक है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के अनुसार पार्टी ने उप्र में चुनाव प्रचार के लिए जिन 80 कार्यकर्त्ताओं की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है, उनमें विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारक से लेकर विधायक, मंत्री और प्रांतीय पदाधिकारी शामिल है। उप्र में ये सभी चुनाव प्रबंधन में जुटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here