उत्तराखंड में चुनाव निपट चुके हैं, उधर पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस की जीत के लिए आश्वस्त है, इसके अलावा उन्होंने सीएम की कुर्सी हासिल करने के लिए अभी से माहौल बनाना शुरु कर दिया.
या तो सीएम बनूंगा या घर बैठूंगा बीते दिनों उनका ये बयान काफी सुर्खियों में आया. वहीं अब धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सीएम पद के लिए उन्हें समर्थन दे दिया है.
धामी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को हरीश रावत के नाम पर वोट दिया. धामी ने कहा कि वे हरदा को बतौर सीएम देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूनम का चांद चाहिए.
उन्होंने कहा कि युवाओं व बेरोजगारों ने हरीश रावत को समर्थन दिया है. सीएम चेहरा हरीश रावत हैं और निश्चित रूप से हरीश रावत को सीएम बनाना चाहिए. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
वहीं, हरीश धामी के सीएम पद को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि सीएम को लेकर उनकी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है. लिहाजा यह आलाकमान का फैसला है.
जिसमें विधायक दल की राय ली जाती है. मतदान के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. आने वाला वक्त ही बताएगा जनादेश किसको मिलेगा. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के अंदर सीएम पद को लिए घमासान मचा हुआ है.